कोरोना वायरस की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक साबित होने का अन्देंशा जताया जा रहा है। सवाई माधोपुर चाइल्ड लाइन के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर अरविन्द सिहं चौहान ने बताया कि चाइल्ड लाइन टीम द्वारा लगातार गांवों में जाकर कोविड-19 के संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर अभिभावकों एवं बच्चों कों कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक किया गया।
बच्चों कों मास्क लगाकर रहने एवं बाहर आते – जाते समय हाथों को सैनेटाइज करने के लिए बताया गया। टीम द्वारा बताया कि जिले में 15 – 18 वर्ष् की आयु के किशोर-किशोरियों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा हैं। किशोर – किशोरियों को वैक्सीन लगवाने के लिए टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान चाइल्ड के कोर्डीनेटर हरिशंकर बबैरवाल, दशरथ बैरवा, हनुमान सैनी एवं नरेन्द्र पहड़िया मौजूद रहे।