सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर एक 13 वर्षीय नाबालिग बालक और दूसरा 16 वर्ष बालक लावारिस अवस्था में मिलने का मामला सामने आया। दोनों बालकों को लावारिस अवस्था में घूमते हुए आरपीएफ ने बरामद कर चाइल्डलाइन टीम को सूचना दी गई। सूचना पर चाइल्डलाइन टीम सदस्य कपिल स्वर्णकार और धर्मराज मीणा आरपीएफ थाना पहुंचे और दोनों बालकों को अपने संरक्षण में लिया। बालकों की डीडी एंट्री करवाकर चाइल्डलाइन कार्यालय लाया गया।
उनसे परामर्श किया पहला बालक सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर उपेक्षित अवस्था में घूमते मिला। वह दूसरा बालक काम की तलाश में सवाई माधोपुर आ गया। फिर चाइल्डलाइन टीम सदस्य ने उनको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा बालकों से परामर्श किया गया तथा बाल कल्याण समिति के आदेश से दोनों बालकों को मर्सी आश्रय गृह में अस्थाई प्रवेश दिया गया। चाइल्डलाइन द्वारा बालकों के परिजनों की तलाश जारी है।