मर्सी रिहैबिलिटेशन सोसाइटी में देखरेख संस्थान के बच्चों एवं कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही भविष्य में नशा न करने के लिए कर्मचारी एवं बच्चों को संकल्प दिलाया गया। संस्था सचिव अरविंद चौहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त अभियान के संबंध में बाल अधिकारिता निदेशालय से निर्देश के बाद आज शक्रवार को सभी बच्चों को संकल्प दिलाया गया।
बच्चों ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रतिज्ञा लेते हुए संकल्प लिया कि ना केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को भी नशा मुक्त बनाएंगे। सभी ने मिलकर अपने जिले और अपने राज्य को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। साथ ही संकल्प लिया कि मैं अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। संस्था की ओर से अलकनंदा त्रिवेदी, निशा त्रिवेदी ,वरुण राठौड़, अभिषेक सैनी सहित समस्त स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार