लौकिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। धार्मिक संस्कारों से जीवन की नींव मजबूत होती है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में शहर के जैन मोहल्ला स्थित निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर संयम भवन एवं अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी मंदिर परिसर में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के सहयोग से 15 मई से 8 दिवसीय नि: शुल्क श्रमण संस्कृति शिक्षण शिविर चल रहा है। जिसमें बच्चे, महिला व पुरुष रुचि पूर्वक धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
रविवार को शहर के आदिनाथ दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर में बच्चों को जिनेंद्र देव की पूजा पद्धति सिखाई गई। शिविर के दौरान दो सत्रों में सुबह 8.30 से 9.30 बजे एंव सायं 7.30 से 8.30 बजे तक पं. विपुल जैन शास्त्री, अविरल जैन शास्त्री, अक्षरा जैन शास्त्री, क्षेत्रीय प्रभारी पं.अंकित जैन शास्त्री व पं.आशीष जैन शास्त्री द्वारा जैन धर्म की शिक्षा प्रदान की जा रही है। वहीं शिविर संयोजिका सुमन झांझरी, अनिता संघी व समाज के विभिन्न संगठनो के महिला पुरुष सेवा एवं समर्पण की भावना से व्यवस्थाओं में सराहनीय सहयोग कर रहे हैं। शिविर का विधिवत समापन 23 मई को सम्मान समारोह के साथ होगा।