नवरात्री के बाद विजय दशमी के अवसर पर भगवान राम द्वारा लंकापति रावण के वध के द्वारा अधर्म पर धर्म की विजय का त्यौहार दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी एडवायजरी की पालना में जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले दशहरे मेले का आयोजन नहीं किया गया।
लेकिन इसके बावजूद बच्चों में दशहरे के प्रति उत्साह देखने को मिला। आलनपुर में चमत्कार जी मन्दिर परिसर क्षेत्र में रहने वाले बच्चों ने अपने हाथों से रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले जलाकर उनका दहन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का जोश देखने लायक था। बच्चों ने पटाखे चलाकर एवं प्रसाद वितरित कर दशहरे का आनन्द लिया।