Monday , 2 December 2024

बलवीर के बच्चों को मिला पालनहार योजना का लाभ

गोठड़ा खंडार के रहने वाले दिव्यांग बलवीर के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर खुशियों की सौगात लेकर आया। बलवीर को अपने 2 बच्चों के लालन पालन एवं पढ़ाई – लिखाई के लिए खर्चे में मदद मिल सकेगी। उसके दोनों बच्चों के लिए पालनहार योजना से आर्थिक सहायता मिल सकेगी। बलवीर ने शिविर प्रभारी को बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है।

 

 

 

 

 

 

दिव्यांग होने के कारण घर परिवार चलाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिविर में बलवीर ने अपनी स्थिति के बारे में शिविर प्रभारी को अवगत कराया। शिविर प्रभारी ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश देकर कैम्प में बलवीर से पालनहार के लिए आवेदन करवाया गया व कैम्प के दौरान आवेदन स्वीकृत किया गया तथा कैम्प में तत्काल पालनहार योजना का लाभ दिया गया।

 

 

 

 

 

अब पालनहार योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से बलवीर को प्रतिमाह कुल 2000 रू की राशि प्राप्त होगी। इस राशि से बलवीर के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा और वह बच्चों की देखवाल सहीं तरह से कर पायेगा। बलवीर यह सहायता पाकर काफी प्रसन्न हुई एवं उसका चेहरा काफी खिल गया। उसने ’’प्रशासन गांवों संग अभियान’’ की प्रशंसा की और बताया कि ’आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूं।’

 

Children of Balveer got the benefit of Palanhar scheme in Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan

 

 

जोलंदा शिविर दिव्यांग कालूराम के लिए बना मददगार

 

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जोलंदा पंचायत में आयेाजित शिविर दिव्यांग कालूराम के लिए मददगार साबित हुआ। कालूराम को मौके पर व्हीलचेयर मिलने से उसे चलने फिरने में सुविधा होगी। कालूराम मीना अपने पिता रामस्वरूप मीना के साथ अभियान स्थल पर पहुंचा। कालूराम के पिता ने बताया कि कालूराम को उठने बैठने में बहुत परेशानी होती है जिस कारण उसको दैनिक दिनचर्या के कार्यों को पूर्ण करने में परेशानी होती है।

 

 

 

 

 

 

उसको हर कार्य करने में अपने पिता पर निर्भर रहना पड़ता है। मौजूदा चिकित्सा अधिकारियों ने कालूराम मीना का परीक्षण कर उसको व्हील चैयर देने की सिफारिश की। इस पर उपखण्ड अधिकारी योगेश कुमार एवं सहायक निदेशक सुनील कुमार गर्ग ने दिव्यांग कालूराम को व्हीलचेयर स्वीकृत कर मौके पर ही सुपुर्द की। कालूराम व्हीलचेयर की मदद से अपने दैनिक कार्य आसानी से कर सकेगा।

 

 

गुडडी देवी को मिला पालनहार योजना का लाभ

 

गोठड़ा की गुड्डी देवी के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान राहत देने वाला रहा। गुड्डी देवी के पति का निधन कुछ साल पूर्व हो गया था। गुड्डी देवी की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी, जिससे गुड्डी देवी को घर परिवार चलाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा। गुड्डी देवी ने अपनी स्थिति के बारे में शिविर प्रभारी को अवगत कराया।

 

 

 

 

 

शिविर प्रभारी ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश देकर कैम्प में गुड्डी देवी से पालनहार के लिए आवेदन करवाया गया व कैम्प के दौरान आवेदन स्वीकृत किया गया तथा कैम्प में तत्काल पालनहार योजना का लाभ दिया गया। अब पालनहार योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से गुड्डी देवी को प्रतिमाह कुल 1000 रू की राशि प्राप्त होगी। इस राशि से गुड्डी देवी के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा।

 

फैशन की दुनिया में एक नया नाम – क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर, जहां आपको मिलेंगे एक से एक बढ़िया कपड़े वो भी लेटेस्ट डिज़ाइन में, यहां सूट, ब्लेजर, जैकेट, स्वेट शर्ट, बेसकोट, स्वेटर, डेनिम जीन्स, पार्टीवियर शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्राउज़र, फॉर्मल पेंट – शर्ट, कैज़ुअल शर्ट आदि मिलेंगे, 600 स्टोर्स में से सवाई माधोपुर क्लब फॉक्स बेस्ट स्टोर्स में पा चुका है छठा स्थान, वहीं बेस्ट सेलर में यह स्टोर हासिल कर चुका है 9वां स्थान।
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर

About Vikalp Times Desk

Check Also

Accident on Delhi mumbai express way in bonli sawai madhopur

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हा*दसा, चालक की मौ*त

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हा*दसा, चालक की मौ*त     सवाई माधोपुर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर …

Commercial gas cylinder prices increased in Rajasthan

महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े     जयपुर: दिसंबर माह की शुरुआत …

students disappointed in Animal attendant recruitment exam in sawai madhopur

पशु परिचर परीक्षा में 5-7 परीक्षार्थी को नहीं मिला प्रवेश

पशु परिचर परीक्षा में 5-7 परीक्षार्थी को नहीं मिला प्रवेश     सवाई माधोपुर: पशु …

Animal attendant examination started in Sawai Madhopur

जिले में आज से शुरू हुई पशु परिचर परीक्षा

जिले में आज से शुरू हुई पशु परिचर परीक्षा     सवाई माधोपुर: जिले में …

Kotwali Sawai Madhopur Police News 30 Nov 24

प्लॉट बेचने के नाम पर धो*खाधड़ी करने के आरोपी महेश सोनी को दबोचा 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने प्लॉट बेचने के नाम पर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !