आमजन को गुलाब का फूल देकर किया हेलमेट के प्रति जागरूक”
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जिला एसपी मामन सिंह के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन के सामने स्थित गोरवपथ पर मानटाउन थाना पुलिस ने आने-जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर कांस्टेबल देवराज ने बताया कि आज यहां सुबह से बाइक सवारों को रोककर उन्हें ट्रैफिक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करने तथा विशेष रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें कई उदाहरणों के माध्यम से बातचीत करते हुए गुलाब के फुल और भविष्य में हमेशा हेलमेट लगाने के लिए समझाइश भी की।
इस दौरान बिना हेलमेट के कुछ बाइक चालक पुलिस को देखकर वापस लौटते हुए भी नजर आए।
वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने मानटाउन थाने में विजिट की और थानाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों से पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने रिपोर्ट दर्ज करवाने का तरीका और साइबर क्राइम के मामले भी जानकारी ली। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया और साथ ही उनके परिजनों को भी इन नियमों की पालना करवाने के लिए समझाया गया।