राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, सवाई माधोपुर में बाल सप्ताह का समापन बुधवार को समारोह पूर्वक हुआ।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने संप्रेषण गृह में पौधरोपण किया। संप्रेषण गृह के अधीक्षक मुखराम ने बताया कि गृह में आवासरत विधि से संघर्षरत बालकों को शिक्षा से जुड़ाव व सही राह पर चलने एवं अपना भविष्य संवारने के लिये प्रेरित किया।
जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्डलाइन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल दिवस सप्ताह का आज बाल अधिकारिता दिवस के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर के बजरिया स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में बाल अधिकार सप्ताह एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह से पूर्व बालिकाओ के मध्य बाल अधिकार एवं संरक्षण् को लेकर पोस्टर एव निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिकाओ को गुडटच एवं बैडटच की मूवी का फिल्मांकन भी किया गया। समापन समारोह में चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रद्धा गौतम भी मौजूद रही। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित समारोह में विगत सात दिवस में बाल अधिकार एंव संरक्षण पर विभिन्न् प्रकार की आयोजित की गयी गतिविधियॉ पर प्रकाश डाला गया। समारोह में उपस्थित छात्राओं को चाइल्ड लाइन तथा बाल कल्याण समिति के कार्यो की जानकारी दी गई। वहीं छात्राओं को अपने अधिकारों तथा अपने आप को सुरक्षित रखने के तरीके बताये गये। चाइल्डलाइन के माध्यम से बच्चों की सहायता करने के तौर तरीको की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रद्धा गौतम ने उपस्थित छात्राओं को बाल सुरक्षा सैनिक की शपथ भी दिलवाई। बाल सप्ताह में शुरु किये गये अभियान सुरक्षित बचपन को आगे बढ़ाया जायेगा।