अलवर मे 3 सीएचओ को एपीओ किये जाने के विरोध में सीएचओ फेडरेशन सवाई माधोपुर के आव्हान पर जिले के सभी सीएचओ द्वारा कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया गया। सीएचओ फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सीएमएचओ और बीसीएमओ द्वारा सीएचओ पर टीकाकरण करने का अनुचित दबाव बनाया जाता है।
जबकि प्रत्येक सब सेंटर स्तर पर टीकाकरण कार्य के लिए कुशल महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपलब्ध है। सीएचओ को टारगेट करके एपीओ की कार्यवाही करना बिल्कुल अनुचित है। साथ ही जिले के हैल्थ डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी सीएचओ के खिलाफ अनुचित पत्राचार अपनाते है।
जिससे सभी सीएचओ मानसिक तनाव से गुजर रहे है। अधिकारियों द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन की थ्योरी का गला घोंटा जा रहा है। सीएचओ ने मांग की है कि अलवर में एपीओ किये गये तीनों सीएचओ को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए।