फर्जी पट्टा जारी करने के मामले में नगर परिषद एलडीसी व एक अन्य गिरफ्तार
फर्जी पट्टा जारी करने के मामले में नगर परिषद एलडीसी व एक अन्य को किया गिरफ्तार, कोतवाली थाना पुलिस में 2 आरोपियों को दबोचा, प्रॉपर्टी डीलर डीपी चौधरी व नगर परिषद एलडीसी सुरेश महावर को किया गिरफ्तार, फर्जी इकरारनामा के जरिए महेश पुत्र मांगेराम के नाम जारी किया गया था पट्टा, गंगापुर नगर परिषद द्वारा गत 27 दिसंबर 2017 को जारी किया था पट्टा, पीड़ित इस्लाम खान ने मार्च 2018 में 9 अन्य लोगों के विरुद्ध दर्ज करवाया था मामला, फर्जी पट्टे में रास्ते की जमीन को भी मिलाकर बनवा लिया था पट्टा, डीपी चौधरी और एलडीसी सुरेश महावर की मिलीभगत से पट्टा जारी होने के है आरोप, डीपी चौधरी के विरुद्ध पूर्व में भी फर्जी पट्टा जारी करवाने का दर्ज है मामला, सुरेश महावर वर्तमान में सवाई माधोपुर नगर परिषद में एलडीसी के पद पर है कार्यरत, एएसपी सुरेश कुमार खींची एवं डीएसपी मुनेश मीणा के सुपरविजन में हुई है कार्रवाई।