नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बिजली विभाग को 29 करोड़ से अधिक भुगतान के बकाया होने पर आज मंगलवार को नोटिस जारी किया है। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2007-08 से बिजली विभाग पर 29 करोड़ 5 लाख 29 हजार रुपए का बकाया चल रहा था, जिसका बिजली विभाग ने अभी तक भुगतान नहीं किया है।
इसमें विद्युत पोलों से 26 लाख 40 हजार 100 रुपए, भूमि का किराया, जिस पर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं 28 करोड़, 66 लाख 71 हजार रुपए तथा नगर विकास के 12 लाख 67 हजार 960 रुपए बकाया चल रहे हैं। इसको लेकर बिजली विभाग के सहायक अभियंता को बकाया भुगतान के लिए नोटिस जारी किया गया है। उक्त नोटिस पर सात दिन में भुगतान नहीं किए जाने पर नगर परिषद प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जाएगी।