इन दिनों बरसात के बाद बढती उमस ने आमजन का जीना मुहाल कर रखा है।
बढती उमस के कारण कूलर पंखें भी गर्मी से राहत नहीं दिलवा पा रहें हैं।
ऐसे में दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों और छात्रों के लिए नगर परिषद द्वारा बनाये गए आश्रय स्थल वरदान साबित हो रहें हैं। गाँव से आने वाले ग्रामीण दिन के समय इन स्थलों में सुस्ताते नजर आते हैं, यहाँ उन्हें लेटने के लिए गद्दे वाले पलंग के साथ साथ कूलर पंखों की भी सुविधा मिल रही हैं। सुदूर इलाकों से आने वाले लोगों को यह निशुल्क आश्रय स्थल खूब भा रहें हैं।