भारजा नदी गांव में किशोर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
भारजा नदी गांव में किशोर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, खेतों से घर लौटने पर परिजनों को चला घटना का पता, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपा परिजनों को, सरकारी स्कूल के कक्षा 6 में अध्ययरत था मृतक किशोर, मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भारजा नदी गांव की है घटना।