जिले में संचालित एकल अभियान के तहत 5 सितम्बर से चल रहा आचार्यों का सात दिवसीय वार्षिक अभ्यास वर्ग का समापन 11 सितम्बर को हो गया।
एकल अभियान के धारा सिंह गूर्जर ने बताया कि इस अवसर पर संच समिति कोषाध्यक्ष श्योजीराम, सचिव भंवर लाल, सदस्य हनुमान व झिलाई संच समिति से कोषाध्यक्ष रामप्रसाद, अंचल कार्यालय प्रमुख सुरज्ञान सैनी, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख कृष्ण कुमार शर्मा, संच के चारों कार्यकर्ता व 53 आचार्य भैया व बहनें उपस्थित रहे। अभ्यास वर्ग में मित्रपुरा संच से निरमा गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मित्रपुरा से सीमा गुर्जर, तीसरा स्थान झिलाई से सुरमा गुर्जर ने प्राप्त किया। अनुशासन में मित्रपुरा से मनराज गुर्जर व झिलाई से आशा गुर्जर रहे। दोनों संचो के कार्यकर्ताओं व आचार्यो को संच समिति के द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ग में गणित व मोबाइल टेक्नोलॉजी के सत्र बहुत ही रोचक रहे। इसी प्रकार पूर्णता मन्त्र के साथ वर्ग का समापन किया गया।