स्वच्छता अभियान में सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। हमें अपने आसपास गंदगी नहीं करने तथा सफाई रखने को आदत बनानी चाहिए। जिससे शहर एवं गांव साफ सुथरा दिखाई दे। यह बात जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह ने नगर परिषद में आयोजित सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह में कही।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर चल रहे गांधी सप्ताह के तहत स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति गीता सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राबाउमावि मानटाउन की प्रधानाचार्य रेणु भास्कर, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, वार्ड पार्षद गिर्राज गुर्जर सहित अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति विचारों को साझा करते हुए खुले में शौच नहीं करने को कहा। उन्होंने उपस्थित लोगों से ना तो गंदगी फैलाने ना ही गंदगी फैलाने देने की शपथ लेने की बात कही। उन्होंने वार्ड वाइज सबसे साफ वार्ड के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन करने तथा सबसे स्वच्छ एवं साफ वार्ड में विकास के अतिरिक्त कार्य करवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। इस मौके पर नगर परिषद के सफाई निरीक्षक कमरूद्दीन, सफाई कर्मी सुशीला, गीता, महावीर प्रसाद, पप्पू सहित अन्य कर्मियों को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।