नगर परिषद द्वारा गुरुवार को खेरदा क्षेत्र में बम्बोरी चौराहे से रेलवे फाटक तक नाले की सफाई का कार्य करवाया गया। लम्बे समय के बाद सफाई होने से यहां गंदगी से लोगों को राहत मिली है। वार्ड 15 के पार्षद नीरज मीना ने बताया कि बारिश के मौसम के मद्देनजर नाले सफाई के ठेके भले ही हर वर्ष होते हैं लेकिन यहां कागजों में ही सफाई होती आई है। इसके चलते यहां गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती थी, जिससे गंदगी का आलम बना रहता था और दुर्गन्ध फैली हुई रहती थी।
लगभग 10 वर्षों के बाद नगर परिषद द्वारा यहां नाले की सफाई करवाई गई है। इतने लंबे समय बाद नाले की सफाई होने से यहां के स्थानीय लोगों को नाले में पसरी गंदगी की दुर्गंध से निजात मिली है। वहीं नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना द्वारा मौके पर जाकर नाला सफाई का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को खेरदा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी सही ढंग से काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक अभियंता भंवर लाल सैनी, कनिष्ठ अभियंता राजप्रताप सिंह राणावत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।