संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 66वीं जयंती के उपलक्ष में विश्व भर में सफाई अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर भी सामान्य चिकित्सालय की सफाई की गई। सफाई कार्यक्रम का उद्घाटन सफाई अभियान के संयोजक महात्मा लक्ष्मीनारायण, डाॅ.अंजनी मथुरिया एवं डाॅ. महेंद्र जैन ने किया।
इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्वयं सेवकों और सेवा दल के जवानों, बहनों और भाइयों ने मिलकर पार्क, बरामदा, वाटर कूलर की सफाई की। स्वयं सेवकों को अपने हाथों से साफ करते हुए देख सभी ने उनके कार्य और उनकी इस सेवा की प्रशंसा की।
मीडिया प्रभारी संत निरंकारी मंडल, ब्रांच-सवाई माधोपुर पदमा प्रजापति ने बताया कि निरंकारी बाबा जी का कहना था कि प्रदूषण बाहर हो या अंदर दोनों हानिकारक है इसलिए जिस प्रकार बाहर की सफाई बहुत जरूरी है उसी प्रकार हमारे शरीर के आत्मा की सफाई भी बहुत जरूरी है। बाहर की सफाई के लिए हम जिस प्रकार साधनों का उपयोग में लेते हैं हमारे मन की सफाई के लिए हमें संतों के सानिध्य की आवश्यकता है।
इसके बाद गुरू पूजन दिवस के तहत जीनापुर स्थित संत निरंकारी भवन पर विशाल सत्संग आयोजित हुआ। जिसमें आसपास के गांव के बहुत से महात्मा उपस्थित रहे। सफाई अभियान में गंगापुर, दौसा, बरवाड़ा आदि जगह से भक्तों ने भाग लिया। सभी भक्त और संत अपने गुरु के आदेश अनुसार सेवा करने के लिए बड़े ही खुश नजर आ रहे थे।