बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान के तहत रणथंभौर नेशनल पार्क परिक्षेत्र की फलौदी रेंज के कालीभांट वन क्षेत्र में प्लास्टिक, पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा एकत्रित कर साफ-सफाई की तथा कचरे को जंगल से बाहर लेकर नष्ट किया। वहीं वन क्षेत्र में आने वाले लोगों को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक भी किया।
इस अभियान से जुड़कर आज सवाई माधोपुर के हाउसिंग बोर्ड में स्थित मॉन्टेसरी स्कूल के 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और साफ-सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर मोन्टेसरी स्कूल हाऊसिंग बोर्ड के छात्र-छात्राएं, संस्था के सदस्य सुनील जोरवाल हिम्मतपुरा, राजेश सैनी खिलचीपुर, प्रेम शेरपुर, विष्णु माधोसिंहपूरा, कपिल सैनी, राजेश सैनी, विनोद मीना पिपलवाड़ा, अरविंद कुमार बैरवा एवं रूप सिंह मीणा आदि मौजूद रहे।