पुलिस थाना बामनवास के सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों, सुरक्षा सखियों व पुलिस मित्रों की बैठक का आयोजन इंचार्ज थाना अब्दुल खालिक सहायक उपनिरीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में इंचार्ज अब्दुल खालिक एएसआई ने सदस्यों को वाहन सत्यापन अभियान में सहयोग बाबत् व वाहन चोरी की रोकथाम व कानून व्यवस्था और ईलाके में आपराधिक गतिविधियों पर नजरे रखने व तुरन्त पुलिस को सूचित करने की बात कही।
सुरक्षा सखियों को ईलाके में महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों के बारे में महिलाओं व बच्चों को जागरुक करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। तत्पश्चात रामावतार सिंह एएसआई ने समस्त ग्राम रक्षकों को उनके पहचान पत्र व मार्गदर्शक पुस्तिका वितरित की।कांस्टेबल महेन्द्र जाख ने बताया कि थाना क्षैत्र का कोई भी व्यक्ति पुलिस विभाग की सामूदायिक पुलिसिंग जैसे सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी (केवल महिला) से जुड़ सकता है।
यदि कोई ईच्छुक हो तो थाने पर आकर सम्पर्क कर सकता है। बैठक के दौरान हैड कांस्टेबल छिंगाराम, कांस्टेबल जयसिंह, कैलाश व सुरक्षा सखी कांता अग्रवाल पिपलाई, सुमन देवी गण्डाल, मुनिया देवी किशनपुर कुकरड़ा, सुशीला देवी कोयला, सुनीता देवी दुजई, पूजा देवी जाहिरा, प्रियंका जाहिरा, कुमारी सपना मीना ठीकरिया, सन्तोष स्वामी सीतापुरा व सीएलजी सदस्य हाकिम सिंह गुर्जर किशनपुर, संतोष बैरवा जाहिरा, बत्तीलाल मीना बंधावल, भगवानसहाय जाहिरा, मानसिंह टुण्डिला, गोपाल लाल सोनी, समयसिंह गोठ, अमनदीप मीना कोयला व ग्रामरक्षक इलियास खान पिपलाई, ओमप्रकाश शर्मा पिपलाई, नरेन्द्र सिसोदिया गण्डाल, लोहड़ीराम गुर्जर गोठ, धीरसिंह गुर्जर गण्डाल, लख्मीचंद बानौर, शम्भूदयाल नागरहेडा, छुट्टनलाल झाङौली, मुनिराज मीना दुजई, मुरलीधर व अन्य मौजुद रहे।