राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित किये गये “दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम” का समापन समारोह आज दिनांक 25 मई 2019 को किया गया। इस दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के 40 प्रतिभागियों को दो समूहों में रखा गया जिनके नाम ‘हरित युवा’ एवं ‘हरित शावक’ रखे गये थे।
इस दस दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की कलाऐं जैसे – चित्रकला, कोलाज, मास्क मेकिंग, पॉटरी मेकिंग, स्विरल आर्ट इत्यादि सिखाई गई। इसके अतिरिक्त प्रिजर्वेशन एंड कन्जर्वेशन ऑफ बायोलॉजिकल स्पेसिमेंस, हर्बेरियम टेक्निक्स, डिओरमा मेकिंग, योगा क्लासेज, लेक्चर्स ऑन डिफरेंट टॉपिक्स जैसे-प्लास्टिक प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, पर्यावरण संरक्षण हेतु आम जन की भागीदारी एवं पर्यावरण जागरूकता इत्यादि विषय पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने मैनपुरा स्थित शबरी डेयरी फार्म का भ्रमण भी किया तथा वहाँ उपस्थित कर्मचारियों ने प्रतिभागियों को वहाँ मौजूद ग्रीन हाउस, वर्मी कम्पोस्टिंग, सौर ऊर्जा चलित वाटर पम्प, जैविक खेती आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।
समापन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने अभिभावकों के समक्ष संग्रहालय द्वारा प्रदान किए गए विषय पर पाॅवरपाइन्ट प्रजेन्टेशन दिया तथा प्रतिभागियों द्वारा अपने घरों से लाई गई प्राचीन वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
संग्रहालय में विश्व पर्यावण दिवस 5 जून को अवकाश होने के कारण 4 जून को मनाया जायेगा, इसी अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को आकर्षक पुरष्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।