शबरी ऑर्गेनिक फार्म मैनपुरा सवाई माधोपुर में जयपुर स्थित एनजीओ फीडिंग हैंड्स के सौजन्य से सोशल एक्टिविस्ट एवं सांसद जसकौर मीना की पुत्री अर्चना मीना द्वारा आसपास के क्षेत्र के आंगनबाड़ियों एवं कम आय वाले माता-पिता के बारह वर्ष तक की आयु सीमा वाले लगभग 600 बच्चों को उन्हीं के मनपसंद वस्त्रों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम अर्चना मीना द्वारा उनकी माँ जसकौर मीना (सांसद दौसा लोकसभा क्षेत्र), पिता श्रीलाल मीना, फीडिंग हैंड्स के संस्थापक अमरदीप सोनी, उनकी धर्मपत्नी पूनम सोनी, पंकज जैन एवं उनकी धर्मपत्नी व पद्मश्री स्वर्गीय मीठालाल मेहता की सुपुत्री डॉ. रश्मि जैन, ग्रामीण महिला विद्यापीठ की निदेशक रचना मीना एवं पत्रकारों का स्वागत करते हुए जयपुर स्थित वेयरहाउस के हरीश का धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी उदार हृदयता का परिचय देते हुए नन्हे बच्चों के लिए लगभग 1500 कपड़े भिजवाए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दौसा सांसद जसकौर मीना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दान देने वाले परोपकारी जन समाज में मानवता की जड़ों को सींच कर धर्म के मूल और सार्थक अर्थ को जीवित रखते हैं। उन्होंने फीडिंग हैंड्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी सहयोग से ही समाज का विकास हो सकता है और विकसित समाज से ही देश प्रगति कर सकता है।
इस अवसर पर सोशल एक्टिविस्ट अर्चना मीना ने फीडिंग हैंड्स एवं वेयरहाउस के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश के भविष्य की नई पौध को इसी प्रकार के प्रेम और वात्सल्य की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की योजना को साकार रूप देने वाले मीठालाल मेहता की संस्था सुमेधा की ओर से खिलौना बैंक की योजना को भी इस क्षेत्र में लाने का जो विचार डॉ. रश्मि द्वारा रखा गया वह सराहनीय है। साथ ही अर्चना मीना ने कहा कि निकट भविष्य में वे सवाई माधोपुर व दौसा जिले में नन्हे बच्चों, बालिकाओं एवं युवाओं के उत्थान हेतु सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताएं व कार्यशालाएं आयोजित करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों, आशा सहयोगिनियों एवं उपस्थित लोगों को 14 नैतिक मूल्यों पर आधारित संकल्प पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ियों से जुड़ी महिलाएं, पंच पटेल, सरपंच एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।