जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डाॅ. तेजराम मीना अब से रोजाना प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक परिवादियों के परिवादों की जनसुनवाई करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण जनसुनवाई करेंगे।
साथ ही उनके द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी जिला क्षय रोग निवारण केंद्र, समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे सभी अपने अपने स्तर से जनसुनवाई हेतु समय का निर्धारण कर परिवादियों के परिवादों का समय पर निस्तारण करें।