कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में कोबरा सांप के घर के घुसने के मामले थम नहीं रहे है। आए दिन कोबरा किसी न किसी घर या प्लांट में घुस रहे है। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से सांप बाहर निकल कर आ रहे है। ऐसा ही एक मामला फिर कोटा जिले के आंवली इलाके में देखने को मिला है। यहाँ पर कोबरा एक मकान में घुस गया और बिस्तर पर आराम कर रहा है। कोबरा बिस्तर पर फन फैलाकर बैठा हुआ था। इसके बाद स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर स्नैक केचर गोविंद मौके पर पहुंचे और कोबरा का रेस्क्यू किया। स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि कबीर आश्रम के पास आंवली इलाके में एक मकान में सांप के आने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर गया। उन्होंने बताया कि सांप पहले तो खिड़की और तार पर इधर उधर घूमता रहा फिर बैड पर आकर बैठ गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा दिया गया।