कोटा: राजस्थान में मानसून का दौर जारी है। बारिश के चलते सांप और जलीय जीव बाहर निकल कर आ रहे है। ऐसे में अब एक बार फिर कोबरा सांप अकेलगढ़ स्थित वाटर प्लांट पर घुस गया। जहां पर कोबरा सांप पंप हाउस के इलेक्ट्रिक पैनल में जा बैठा। जिससे वहाँ पर उपस्थित कर्मचारी काम भी नहीं कर पाएं। इसके बाद स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को इसकी सुचन दी गई।
सूचना मिलने पर स्नैक कैचर मौके पर पहुंचे। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। गोविंद ने के अनुसार यह घटना बीते गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है। अकेलगढ़ वाटर प्लांट 64 एमएलडी यूनिट-1 में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी पैनल को चैक कर रहा था।
जैसे ही कर्मचारी पैनल का बटन दबाया तो अचानक पैनल के अंदर से फुसकार की आवाज आई। करीब ढाई फिट लंबा कोबरा पैनल पर फन फैलाकर बैठा हुआ था। उस समय पैनल रूम में दो लोग मौजूद थे। कोबरा सांप को देखकर डर गए। सूचना मिलने पर वह मौके पर गया। सांप को पकड़ने की कोशिश की तो सांप पैनल के अंदर घुस गया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद ढाई फीट के बेबी कोबरा को रेस्क्यू किया। इसके बाद वह मौजूद स्टाफ ने राहत की सांस ली।