कोटा: कोटा जिले में लगातार अजगर सांपों के बाहर निकलने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीते शनिवार की देर रात को सिविल लाइन नयापुरा कोटा में देखने को मिला है। यह पर जज के आवास में कोबरा प्रजाति का सांप निकल आया है। इसके बाद स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को इसकी जानकारी दी गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्नैक कैचर गोविंद ने सांप को रेस्क्यू किया हा और लाडपुरा के जंगल में छोड़ गया। घटना की जानकारी देते हुए स्नैक कैचर गोविंद ने बताया कि जिला एवं सेशन न्यायधीश के सिविल लाइन स्थित आवास पर देर रात को एक सांप नजर आया था। जिसकी सूचना सहायक द्वारा प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर गया और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया और लाडपुरा के जंगल में छोड़ा है। सांप कोबरा प्रजाति का था जो करीब तीन फीट लंबा था।