कोटा: मानसून के चलते राजस्थान में कभी तेज तो कभी काम बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते सांप और जलीय जीव बाहर निकल कर आ रहे है। कोटा जिले में इन दिनों कभी सांप, कभी अजगर तो कभी मगरमच्छ सड़क और घरों में घुस रहे है। ऐसा ही एक मामला अब नगर निगम कोटा दक्षिण फायर विभाग के ऑफिस में देखने को मिला है।
यहाँ पर कोबरा सांप एक कर्मचारी की बाइक पर बैठ गया। सांप हैंडल में हेडलाइट कवर के नीचे छिपा हुआ बैठा था। रेस्क्यू किया तो फन फैलाकर बाहर निकला। फायर विभाग के ऑफिस कर्मचारी प्रेमचंद नागर की बाइक में सांप घुसते हुए एक अन्य कर्मचारी ने देखा।
इसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सुचन दी है। सुचना पर स्नेक कैचर मौके पर गया। इस दौरान सांप गाड़ी के अंदर की तरफ था। ऐसे में गाड़ी के पार्टस खोले गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया गया। सांप कोबरा प्रजाति का था, जो बहुत जहरीला होता है। रेस्क्यू के दौरान सांप फन फैलाकर हैंडल में बैठ गया। सांप ने ह*मले की कोशिश भी की। आखिरकार रेस्क्यू कर करीब चार फीट लंबे सांप को जंगल में छोड़ा गया है।