राजस्थान के एचसीएम रीपा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 80 प्रशिक्षु आरएएस अधिकारियों का दल सवाई माधोपुर के जिले के दौरे पर रहा। प्रशिक्षु आरएएस अधिकारियों के दल को जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशासन की बारीकियों की जानकारी दी।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने प्रशिक्षु राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से कहा कि प्रशासनिक अधिकारी अपना लक्ष्य आमजन की सेवा तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण रखे तो अपने कार्य को सुगमता के साथ कर सकते है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशासन के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराते हुए चुनौतियां का सामना धैर्यपूर्वक करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से संवाद करते हुए प्रशासन की गतिविधियों के बारे में सवाल जवाब कर जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी कानून एवं व्यवस्था के संबंध में विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एसीईओ रामचंद्र, एचसीएम रीपा के प्रभारी हरिसिंह मीना भी मौजूद थे। इससे पूर्व प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों के दल को रणथंभौर अभयारण्य का भ्रमण भी करवाया गया।