जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह एवं प्रशासनिक अमला, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित पूरी पुलिस टीम ने धारा 144 की कढाई से पालना करवाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अत्याश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली रखने तथा अन्य दुकाने नहीं खुले, इसके लिए पाबंद किया। लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों को समझाया तथा पांच से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो इसके निर्देश दिए।
कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हो, इसके लिए लोग अपने घरों में ही रहे। कोरोना से घबराएं नहीं, सावधानियां एवं बचाव के उपाय एवं चिकित्सकीय प्रोटोकाल का पालन करें। कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, पुलिस प्रशासन से भी गांवों एवं शहरों में पंफलेट, होर्डिंग्स, एड्रेसिंग सिस्टम लगाकर अनाउंस कर कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी देने तथा लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।