जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी आज भाडोती, टौंड एवं अन्य स्थानों पर पहुंचे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को लॉकडाउन की पालना करने के लिए समझाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए सभी को अपने घरों में रहकर चिकित्सा विभाग के प्रोटोकॉल एवं निर्देशों की पालना करनी चाहिए।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि घरों में रहकर ही कोरोना से बचाव संभव है। अतिआवश्यक होने पर ही घरों से निकले। सरकार की एडवाइजरी एवं प्रोटोकाल की पालना करते हुए दूरी बनाकर रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझाया कि सोशल डिस्टेंस रखना आवश्यक है। कलेक्टर पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। लोग कृषि कार्य, फसलों की कटाई कर सकते है, लेकिन इसमें भी प्रोटोकॉल की पालना की जाए। उन्होंने ग्रामीणों से बाहर से आए लोगों के बारे में जानकारी देने, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो या कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी। कलेक्टर ने ग्रामीणों से मूंह पर रूमाल लगाकर या मास्क लगाने के संबंध में भी जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धारा 144 लगी हुई हैं। इसकी पालना की जाए, नहीं तो पुलिस द्वारा सख्ती की जाएगी।