जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह पोषण मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के साथ पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत सेलू के आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे। यहां कलेक्टर एवं एसपी ने केन्द्र पर नामांकित नन्हें-मुन्नें बच्चों को अपने हाथों से हलवा परोसा। जिला कलेक्टर पोषण मुहिम के तहत हर सप्ताह जिले के किसी आंगनबाड़ी केन्द्र में जाते हैं और वहां बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के संकल्प के साथ अपने हाथों से हलवा परोसकर खिलाते हैं।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की चखकर गुणवत्ता की जांच की। केन्द्र पर बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति तथा साफ-सफाई के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीडीपीओ तथा सुपरवाईजर को भी आंगनबाडी केन्द्रों की नियमित जांच करने तथा बच्चों के साथ संवाद करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को भी पोषाहार पहले स्वयं चखकर बच्चों को खिलाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर कलेक्टर ने सरपंच सहित ग्रामीणों को अपने जीवन के किसी खास दिन बच्चों को पौष्टिक भोजन खिलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से बच्चों को हर सप्ताह पौष्टिक भोजन मिल सकता है। कलेक्टर के आव्हान पर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने कलेक्टर की मुहिम से जुड़ने तथा बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए हाथ खडे कर संकल्प लिया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रघुनाथ, तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा, सरपंच सहित अन्य अधिकारीगण और ग्रामीणजन उपस्थित थे।