जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सोमवार की रात को चौथ का बरवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर पहुंचकर आंधी, तूफान के कारण घरों की दीवार गिरने, ट्राली पलटने, पेड़ गिरने से हुए हादसों में घायल हुए लोगों के संबंध में जानकारी ली तथा उनके उपचार के संबंध में चिकित्सकों को निर्देश दिए।
जिले के चौथ का बरवाड़ा एवं खंडार उपखंड में आंधी, तूफान एवं ओलावृष्टि से कई मकान ढह गए, दीवारें गिर गई। एक स्थान पर ट्राली पलट गई। प्राकृृतिक आपदा के कारण कई हादसों में चौथ का बरवाड़ा एवं खंडार क्षेत्र में तीन की मृत्यु हो गई तथा चालीस से अधिक लोग घायल हो गए थे।
कलेक्टर पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक ने सोमवार की रात को ही चौथ का बरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा घायलों के समुचित उपचार के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह से उपखंड क्षेत्र में हुए हादसों, जान-माल एवं पशुधन की हानि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए। सोमवार को बरवाड़ा क्षेत्र में दो जनों एवं खंडार उपखंड में एक जने की आंधी तूफान के कारण हुए हादसों में मृत्यु हो गई। चौथ का बरवाड़ा से पांच जनों को एवं खंडार से चार जनों को अधिक चोट होने एवं गंभीर होने के कारण सामान्य चिकित्सालय में रैफर किया गया था। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चौथ का बरवाड़ा के बाद सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर पहुंचकर हादसों में घायल हुए तथा रैफर किए गए लोगों से मुलाकात की। यहां उनके साथ पूरी संवेदना दिखाते हुए कलेक्टर ने पीएमओ एवं चिकित्सकों से घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी करवाई। घायलों को सांत्वना देते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके उपचार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
कलेक्टर पहाडिया ने उपखंड अधिकारियों को ओलावृष्टि एवं आंधी-तूफान से हुए नुकसान के मुआवजे के रूप में पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जान-माल एवं पशुधन की हानि के संबंध में उपखंड अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त कर सरकार को भिजवाई है। साथ ही उपखंड अधिकारियों को नुकसान की गिरदावरी करवाने के निर्देश भी दिए है।