जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आज जिले की करौली, कोटा एवं मध्यप्रदेश से लगती सीमाओं पर बनाए गए नाकों का निरीक्षण किया तथा नाके पर नियुक्त कार्मिकों को मेडिकल प्रोटोकॉल के साथ लॉकडाउन की पालना के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक ने बहरावंडा खुर्द के आगे पाली ब्रिज, झरेल के बालाजी के निकट, बहरावंडा कलां के निकट जिले की सीमाओं को सील करने के लिए बनाए गए नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले की सीमाएं पूरी तरह से सील की हुई है। कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति, वैलिड पास के इधर से उधर ना जाएं तथा उधर से इधर ना आए।
साथ ही मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित हो। इस संबंध में उन्होंने नाके पर नियुक्त पुलिस एवं प्रशासन के कार्मिकों से भी एडवाइजरी एवं प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर पहाडिया ने उपखंड अधिकारी खंडार रतनलाल अटल से लॉकडाउन की पालना के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि ये पाबंदिया सभी के हित एवं सुरक्षा के लिए है। सभी लोग लॉकडाउन की पालना करें तथा अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। उन्होंने बहरावंडा खुर्द गांव में लॉकडाउन की पालना करने के लिए लोगों को स्वयं जागरूक रहने तथा दूसरों को जागरूक करने का आग्रह भी किया।