जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिलेवासियों से घर पर रहकर सहयोग की मार्मिक अपील की है। कलेक्टर ने जिले वासियों से आग्रह किया है की वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रयासरत है। इस भीषण महामारी पर विजय प्राप्त करने में आपका हार्दिक सहयोग निश्चय ही लाभदायी होगा। उन्होंने बताया कि इस महामारी के दौरान कई स्थानों पर हुए विवाह समारोह आदि में दुल्हा-दुल्हन, बराती घराती बहुत अधिक संख्या में पॉजीटिव पाये गये हैं, और आपस में एक स्थान पर एकत्रित होने के कारण उनके बीमारी से ग्रसित होने की संभावना भी बहुत अधिक बढ़ जाती है। कलेक्टर ने लोगों से निवेदन किया है कि कोविड संक्रमण की इस विषम स्थिति को देखते हुए विवाह समारोह को स्थगित रखें। आप ऐसा करके अपनी अपने परिवार की व समाज की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वैसे भी जिस विवाह में न बैण्ड हो, न दूल्हे के लिए घोड़ी, ना आत्मीय अतिथि और न ही उल्लास का वातावरण हो, उस विवाह को स्थगित करना ही उचित है। कलेक्टर ने जिलेवासियों को भरोसा दिलाया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थितियां निश्चित रूप से बदलेंगी।
आप और हम सब मिलकर इस पर नियंत्रण पायेंगे पुनः समाज में उल्लासमय वातावरण होगा, उस समय हम परिवार में विवाह समारोह का आयोजन करेंगे तो आनन्द कई गुना अधिक होगा। कलेक्टर ने लोगों से निवेदन किया है कि अपने जीवन और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने परिवारए समाजए राष्ट्र व सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए वर्तमान परिस्थिति में विवाह समारोह स्थगित रखें। उन्होंने आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है कि जिलेवासी उनके निवेदन को हृदय से स्वीकार कर इस महामारी के नियंत्रण में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि घर पर रहें ए सुरक्षित रहें। मास्क लगाए, 2 गज की दूरी का पालन करें एवं प्रोटोकॉल की पालना करते हुए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जा रही लड़ाई में सहयोग प्रदान करें।