सवाई माधोपुर: जिले में भीषण गर्मी एवं मौसमी बीमारियों के प्रभाव को देखते हुए जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने शुक्रवार को बनोटा, लोरवाड़ा एवं जटवाड़ा कला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाओं, स्वच्छता, स्टाफ की उपस्थिति एवं हीटवेव से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने पीएचसी के निरीक्षण के दौरान स्टाफ की उपस्थिति पंजिका की जांच की तथा चिकित्साकर्मियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, जांच कक्ष, दवा स्टॉक रूम समेत समस्त कक्षों का अवलोकन किया और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने, उपकरणों की कार्यशीलता की जांच, दवाओं के स्टोर रूम को व्यवस्थित रखने, मरीजों को मुफ्त जांच व दवा योजनाओं का लाभ दिलाने और जनकल्याणकारी योजनाओं के फ्लेक्स/होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरवाड़ा में ग्रामवासियों द्वारा लम्बे समय पर चिकित्सक नहीं होने की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए पीएचसी पर नियुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवस्वत जैन द्वारा लगाए गए मेडिकल की बोर्ड द्वारा जांच करवाने एवं दोषी पाये जाने पर चार्जशीट जारी करने के निर्देश सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी को दिए। उन्होंने कमेटी गठित कर जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करने और बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की रिपोर्ट तैयार कर जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश सीएमएचओं को दिए।
निरीक्षण के दौरान हीटवेव के दृष्टिगत सभी चिकित्सालयों में कूलर, पंखे, पानी की उपलब्धता, ओआरएस काउंटर, रिजर्व वार्ड और दवा स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में हीटवेव प्रबंधन, सफाई, दवा एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ताकि आमजन को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।