जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह ने मानटाउन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सुबह साढ़े दस बजे औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई की व्यवस्था दुरस्त नहीं होने, स्टोर में दवाईयां एवं अन्य सामग्री व्यवस्थित नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक एवं कार्मिकों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के दवा भंडार, स्टोर, ओपीडी, कोल्ड चेन मेन्टेन करने की व्यवस्था, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवां एवं जांच योजना, टीकाकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवारी क्षतिग्रस्त होने, शौचालयों में सफाई व्यवस्था दुरस्त नहीं होने, स्टोर में सामान एवं दवाईयां व्यवस्थित नहीं होकर इधर उधर पड़ी होने को गंभीरता से लिया। उन्होंने स्टोर प्रभारी को दवाईयां क्रम से जमाने तथा व्यवस्थित करके रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने ओपीडी एवं औषधि वितरण केन्द्र पर भी व्यवस्थाओं को जांचा तथा मरीजों से फीडबेक प्राप्त किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण कक्ष में रिकार्ड संधारण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने चिकित्सक एवं कार्मिकों को आईडी कार्ड लगाने तथा कार्मिकों को निर्धारित पोशाक एवं एप्रिन लगाने के संबंध में निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की छत की पट्टिया टूटी होने के संबंध में चिकित्सक एवं कार्मिकों को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईयां तथा नि:शुल्क जांच के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की कर्मचारियों की उपस्थिति को भी देखा। ओपीडी कक्ष में मरीजों से संवाद कर जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने फार्मासिस्ट, प्रशिक्षु एएनएम एवं अन्य कार्मिकों से संवाद कर जनता की सेवा के कार्य को पूरी तन्मयता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डाॅ.मनीष को व्यवस्थाएं दुरस्त कर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रेरित किया।