जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज शनिवार दोपहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सूरवाल का औचक निरीक्षण किया तथा प्लांट की क्रियाविधि एवं अन्य तकनीकि जानकारियों के बारे में सवाल-जवाब किए। उन्होंने सीवरेज प्लांट की अरिक्ति यूनिट के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया तथा इसके कार्य को जी शिड्यूल के अनुसार पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ट्रीटमेंट प्लांट में सीवर के पानी को ट्रीट करने, इसके वेस्ट को अलग करने तथा ट्रीटेट पानी के उपयोग के संबंध में भी जानकारी ली।
उन्होंने प्लांट की यूनिट पर काम कर रहे कर्मचारियों से भी सवाल-जवाब किए। कलेक्टर ने आरयूआईडीपी के कनिष्ठ अभियंता मानसिंह मीना से ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन, सीवर लाइन तथा इसके प्लांट तक पहुंचने एवं सीवर को ट्रीट किए जाने तथा पानी के भंडारण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्ता तथा प्लांट की दूसरी यूनिट की मशीनरी के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र में किए गए निर्माण कार्य के संबंध में भी जानकारी ली।