जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारणपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के हिन्दी एवं अंग्रेजी ज्ञान को परखा। कमजोर शिक्षण स्तर तथा अन्य व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी 15 दिवस में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने का कलेक्टर को भरोसा दिलाया।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने विद्यालय में शौचालय के बाहर पानी फैलने तथा कीचड होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने के लिए सोख्ता गढ्डा को दुरस्त करने, शौचालय एवं टॉयलेट की समुचित सफाई करवाने, बच्चों के पीने के लिए बनवाई गई पानी की टंकी को ढंकवाने व पानी नहीं टपके इस संबंध में कार्य करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बालकों को दूध योजना के तहत दिए जा रहे दूध की गुणवत्ता तथा दूध के संबंध में बालकों से सवाल जवाब कर फीडबेक भी प्राप्त किया।
छोटे छोटे शब्द भी नहीं लिख पाए छात्र: कलेक्टर ने विद्यालय की कक्षा 12 के बालको से पीकॉक, पैरट सहित अन्य छोटे छोट शब्दों की स्पेलिंग लिखवाई। अधिकांश बालक स्पेलिंग नहीं लिख पाए। ऐसे में कलेक्टर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अंग्रेजी शिक्षक को शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने विद्यालय के बालकों को मोटिवेट भी किया। जिला कलेक्टर ने बच्चों को साफ-सफाई, अनुशासन, नियमित पढ़ाई की सीख दी और बड़ों का कहना मानने, उन्हें नमस्ते बोलने और कभी झूठ नहीं बोलने की नैतिक शिक्षा भी दी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मनोज कुमार, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।