जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने मतदान केंद्रों की जांच के दौरान आज रविवार को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलारना चौड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं दवा वितरण काउंटर, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के लाभान्वितों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक से कोविड- 19 वैक्सीनेशन के संबंध में फीडबैक लिया तथा वैक्सीनेशन की कम प्रगति होने पर नाराजगी जताते हुए वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध उपकरणों के चालू होने के साथ मरीजों को इनका पूरा लाभ मिलने के संबंध में भी फीडबैक लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता की जांच भी की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में होने वाली डिलीवरी सुविधा की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भी मौजूद रहे।