जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने पोषण मुहिम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र जौला पहुंचकर नन्हें-मुन्ने बच्चों को अपने हाथों से हलवा परोसा।
पोषण मुहिम के तहत जिला कलेक्टर हर सप्ताह जिले के किसी आंगनबाड़ी केन्द्र में जाते हैं और वहां बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के संकल्प के साथ अपने हाथों से हलवा परोसकर खिलाते हैं। यह क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी के बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार को परोसने से पूर्व स्वयं चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के नामांकन की स्थिति जानी और उनकी रोजाना उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के आसपास साफ-सफाई रखने तथा केन्द्र का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को अपने जीवन के किसी खास दिन आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को पौष्टिक भोजन खिलाने के लिए प्रेरित किया। कई ग्रामीणों ने कलेक्टर की पोषण मुहिम से जुडने का संकल्प भी व्यक्त किया।