जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट में जल सरंक्षण के प्रति जागरूकता के लिए “जल शक्ति अभियान” पर्यावरण संरक्षण, इको क्लब से संबंधित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं स्काउट गाइड के सदस्य शामिल थे।
“जल है तो कल है” एवं “जल ही जीवन है” जैसे संदेश लिखी तख्तियां लेकर जोश के साथ आगे बढ़ रहे बच्चों की कलेक्टर ने भी हौसला अफजाई की और वे भी रैली के साथ काफी दूर तक आगे बढ़े। उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में बच्चों की भागीदारी की सराहना की और जल संरक्षण के लिए जन आन्दोलन बनाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जल संरक्षण हम सभी का दायित्व है। सरकार की ओर से पानी की हर एक बूंद को बचाने का संकल्प लेकर “जल शक्ति अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए और उनमें जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मिथलेश शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।