राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट से जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने “नौबत बाजा रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ ग्राम पंचायतों में बाल विवाह की रोकथाम, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सहित अन्य योजनाओं की जानकारी आमजन को देगा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि यह रथ मुख्यमंत्री राजश्री योजना, सामूहिक विवाह अनुदान योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन योजना, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर सखी केन्द्र जैसी महिला एवं बाल सशक्तीकरण योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणजन को रोचक तरीके से देगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, महिला अधिकारिता विभाग के महेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मिथलेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मिस्ड कॉल वाला रेडियोरू. नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाला रेडियो है जिसे 7733959595 पर एक मिस्ड कॉल देकर सुना जा सकता है। मिस्ड कॉल देने पर दूसरे नंबर से कॉल आता है जिस पर रेडियो सुना जा सकता है।