जिला कलेक्टर पी.सी. पवन ने मंगलवार को पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण किया। वहीं महापुरा ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। जिला कलेक्टर ने महापुरा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीणों की ओर से अतिक्रमण हटवाने, सीसी रोड़ बनवाने, खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने, रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने संबंधी शिकायतों को सुना तथा उनका समाधान किया।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से महापुरा में 300 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत की। जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने महापुरा ग्राम पंचायत की सरपंच हेमलता खण्डेलवाल को सुझाव दिया कि वह अतिक्रमण हटवाने के बाद अतिक्रमण मुक्त भूमि पर पंचायत की ओर से फलदार वृक्षो के पौधे लगवाये। जिससे ग्राम पंचायत को आय भी हो सके। इस सुझाव का जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर की ओर से राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
जनसुनवाई में चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड अधिकारी युगान्तर शर्मा, चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी बृजलाल मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. टी.आर. मीना तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायतीराज विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की एवं नवीन पंचायत समिति भवन निर्माण कार्य की निविदा निर्णित कराने एवं अविलम्ब कार्य शुरू करवाने के चैथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी बृजलाल मीना को प्रधानमंत्री आवास योजना में अपूर्ण रहे कार्यो को जल्द पूर्ण कराने एवं नये लक्ष्यों के अनुसार अविलम्ब स्वीकृती जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास अधिकारी को चैदहवें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, सांसद विकास कोष, विधायक विकास कोष के सभी कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराकर पूर्णता प्रमाण पत्र जमा कराने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड अधिकारी युगान्तर शर्मा भी उपस्थित रहे।