सवाई माधोपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरवाल का जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सा प्रभारी कक्ष, पंजीकरण कक्ष, महिला-पुरूष शौचालय, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सीएचसी की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने, शौचालया में पानी व साबुन रखवाने तथा प्रसव कक्ष में पर्दे लगवाने के निर्देश चिकित्सा प्रभारी को प्रदान किए।
इसके साथ-साथ उन्होंने आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने, मशीनों को दुरस्त रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र पर मरीजों से भी वार्तालाप कर दवा वितरण केन्द्र पर दवाओं की उपलब्धता व चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने नये भवन के निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के साथ-साथ उचित निगरानी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा को प्रदान किए।