मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने करमोदा, मैनपुरा, सूरवाल, नींदडदा, सीनोली, बनोटा आदि गांवों में पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया। नींदडदा-बनोटा के सुपरवाइजर योगेन्द्र गोहिल के नहीं मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों से मतदाता सूची में नाम जुडवाने, संशोधन करवाने सहित अन्य दावे एवं आपत्तियों के प्रपत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार नीदंडदा में खेल मैदान मे अतिक्रमण की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर नाम जुडवाने के लिए आवेदन देने एवं दावे व आपत्तियां देने आए लोगों से भी फीडबेक प्राप्त किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए।