जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज रविवार को गंगापुर सिटी क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां सामान्य चिकित्सालय के कोविड वार्ड में पहुंचकर कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। कलेक्टर ने सामान्य चिकित्सालय, डेडिकेटेड कोविड अस्पताल रिया हाॅस्पीटल, ऑक्सीजन जरनेशन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर स्टोर आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा मरीजों को समुचित उपचार मिले, इसके लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने गंगापुर में कोविड मरीजों के उपचार के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के संबंध में व्यापार मंडल चिकित्सालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरतन कोली, उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना, तहसीलदार अनिल जैमन, ब्लाॅक सीएमएचओ, पीएमओ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
जिला कलेक्टर ने उपखंड मलारना डूंगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के उपचार, टीकाकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने जिला एवं उप जिला अस्पताल पर मरीजों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए एसिम्पटोमेटिक एवं माइल्ड लक्षण वाले मरीजों का उपचार स्थानीय स्तर पर करने के निर्देश भी चिकित्सकों को दिए।