कलेक्टर ने लॉकडाउन का लिया जायजा
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने आज सुबह 9 बजे बजरिया एवं शहर क्षेत्र का दौरा कर लॉकडाउन का जायजा लिया। उन्होंने दवाईयों की दुकानों पर भीड़ देखकर दुकानदारों को फटकारा तथा लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दूर-दूर खड़े रहकर दवाई लेने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विभिन्न स्थानों से आकर पैदल जा रहे लोगों को निर्देशित किया कि प्रशासन द्वारा तय किए गए स्थानों पर रूके। उनके लिए भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसे लोगों को निश्चित स्थान पर क्वारंटाइन करने तथा व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। लोगों को समझाया तथा कहा कि लॉकडाउन का पालन करें। घर पर ही रहें अन्यथा प्रशासन द्वारा सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि घर पर रहने में ही सबकी भलाई है। कोरोना के प्रसार एवं चेन को घर पर रहकर ही तोडा जा सकता है।