Saturday , 24 August 2024

कलक्टर ने विभिन्न निर्माणाधीन कार्य स्थलों का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले के जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने आज शनिवार को चमत्कार जैन मंदिर आलनपुर, आलनपुर तलाई, देवपुरा से कुस्तला रेलवे बाईपास, सूरवाल से कुस्तला बाईपास, हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण एवं विस्तारीकरण कार्यों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर सभी निर्माण कार्याे में तेजी लाने के निर्देश प्रदान किए है।

 

 

Collector inspected various under construction work sites in sawai madhopur

 

 

 

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश:

जिला कलक्टर ने रेलवे ओवर ब्रिज के स्पान, बो-स्ट्रिंग गर्डर, कम्पोजिट गर्डर, रोटरी, रेम्प आदि अन्य कार्यों का निरीक्षण कर कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु मानव संसाधन बढ़ाने की निर्देश दिए ताकि कार्य समय पर पूर्ण किया जा सकें।

 

 

साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि कंक्रीट व अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी साप्ताहिक आधार पर निरीक्षण कर पालना रिपोर्ट जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

आलनपुर स्थित चमत्कार जैन मंदिर का किया निरीक्षण:

जिला कलक्टर ने आलनपुर स्थित चमत्कार जैन मंदिर का अवलोकन कर जैन धर्म के पावन तीर्थंकरों के जीवन से संबंधित मूर्तियों एवं चित्रण का अवलोकन कर सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह से मंदिर में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त कर शेष रहे कार्यों को दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

 

 

आलनपुर तलाई का किया निरीक्षण:

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने आलापुर स्थित तलाई का निरीक्षण कर सुलभ शौचालय, घाट निर्माण एवं तलाई के चारों तरफ पाथ-वे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने तलाई के चारों ओर पौधारोपण करवाने तथा वर्षा ऋतु के उपरांत तलाई के चारों तरफ पक्का पाथ-वे निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जईएन रीना मीणा को दिए।

 

 

इस दौरान उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई सुनिश्चित करने एवं सफाई कर्मी का नाम व तिथि अंकित करवाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने नगर परिषद द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारी को दिए।

देवपुरा से कुस्तला रेलवे बाईपास का किया निरीक्षण:

जिला कलक्टर ने 13.4 किलोमीटर लम्बाई के देवपुरा से कुस्तला रेलवे बाईपास प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे के एईएन अनिल कुमार चौधरी से निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि एवं इस कार्य में निर्मित होने वाले अंडरपास एवं माइनर ब्रिज की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा पूर्ण करने का निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने सूरवाल से कुस्तला बाईपास प्रोजेक्ट से संबंधित लैंड एक्विजिशन में अन्य कार्य का निरीक्षण कर अधिकृत भूमि का मुआवजा वितरित करने एवं निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाने की निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शिवकेश मीणा को प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन जीनापुर का निरीक्षण कर पंचायतीराज विभाग द्वारा भवन की मरम्मत करवाने, साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने एवं सामुदायिक भवन के पीछे जीनापुर तलाई पर पाल निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने तथा पौधारोपण करवाने के निर्देश एसडीएम अनिल चौधरी को प्रदान किए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Electricity will remain closed for 3 hours on Saturday in sawai madhopur

शनिवार को 3 घंटे बिजली रहेगी बंद

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में कल यानि शनिवार, 24 अगस्त 2024 को …

youth drowned in Morel river in sawai madhopur

मोरेल नदी में डूबा युवक, हुई मौ*त 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड के समीपवर्ती मायापुर डूंगरी के पास …

Mahila Mandal celebrated Lahariya Mahotsav in sawai madhopur

महिला मंडल ने मनाया लहरिया महोत्सव

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर में मुख्यालय स्थित एमपी कॉलोनी में महिला मंडल द्वारा कॉलोनी के …

Bharat Bandh also got support from Muslim community

भारत बंद को मुस्लिम समुदाय का भी मिला समर्थन

सवाई माधोपुर: सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले के बाद आरक्षण को लेकर चल रही …

IFWJ District Executive meeting held in sawai madhopur

आईएफडब्ल्यूजे जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर: इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) सवाई माधोपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !