जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह ने शुक्रवार को महिला पुलिस थाना सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं की जांच की तथा थानाधिकारी को इमारत के बेहतर रखरखाव एवं साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुलिस थाने के मालखाने, बैरक, महिला बंदी हवालात, बन्दी गृह पुरूष एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के शौचालय, मैस एवं अन्य स्थानों पर रखरखाव में काफी सुधार की सम्भावना जताई और थानाधिकारी कैलाश चन्द्र को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने टूटे फूटे समान के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इमारत की टूट-फूट की मरम्मत करवाने और जन सहयोग से इसका स्वरूप निखारने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह ने कन्ट्रोल सेट को स्वयं उठाकर इसकी स्थिति की जांच की। उन्होंने थानाधिकारी कैलाश चन्द्र को निर्देश दिए कि चूंकि यह महिला थाना है और महिला परिवादियों की संख्या यहां अधिक है इसलिए परिवादों का तुरन्त रजिस्ट्रेशन कर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।