जिला कलेक्टर डॉ. एस. पी. सिंह ने सवाई माधोपुर सिटी में चल रहे सीवरेज कार्य का औचक निरीक्षण किया। सीवरेज कार्य में मुख्य बाजार में खोदी गई सड़क पर सीवरेज लाइन डालने के बाद सड़क रीस्टोरेशन मरम्मत नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। सीवरेज कार्य के ठेकेदार को टुकड़ों में कार्य करने तथा साथ के साथ सड़क रीस्टोरेशन का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार को 3 दिन का समय देते हुए खोदी गई सड़क की मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने आरयूआईडीपी के कनिष्ठ अभियंता के मौके पर नहीं मिलने तथा कार्य की मॉनिटरिंग सही ढंग से नहीं करने, सड़क खुदाई के बाद रीस्टोरेशन नहीं करवाने सहित लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीवरेज के कार्य के दौरान जल सप्लाई के तोड़े गए नलों की रिपेयर करने तथा पानी सप्लाई के संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात भी ठेकेदार को कहीं। शहर में कलेक्टर के निरीक्षण के लिए पहुंचते ही लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई। लोगों ने कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह को सीवरेज कार्य में लापरवाही के संबंध में शिकायतें भी की। कलेक्टर ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को कार्य की गुणवत्ता बनाने, कार्य में लापरवाही नहीं बरतने, मुख्य सड़क पर रात के समय कार्य किए जाने, यातायात बाधित नहीं हो इस बात का ध्यान रखने, नालियों की वैकल्पिक व्यवस्था करने सहित अन्य व्यवस्थाओं का ध्यान रखते हुए सीवरेज कार्य करने के निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने अस्पताल के सामने खोदी जा रही सीवरेज लाइन के टैंक एवं पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किए जाने तथा लोगों को परेशानी नहीं हो इस बात का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त रविंद्र यादव को भी सड़कों एवं नालियों की सफाई करवाने, अतिक्रमण संबंधी शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।