Saturday , 30 November 2024

कलक्टर ने पहला टीका खुद लगवाकर किया कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का शुभारम्भ

कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का शुभारंभ जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने बजरिया शहरी पीएचसी में खुद के टीका लगवाकर किया। इस अवसर पर कलक्टर ने कहा कि आमजन में कोविड टीकाकरण को लेकर किसी तरह का भय एवं भ्रम नहीं रहे, इसलिए उन्होंने खुद शहरी पीएचसी बजरिया में दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर पहला टीका लगवाया है। कलक्टर ने कहा कि ये वैक्सीन इम्यूनिटी, सैफ्टी और ऐफिकेसी तीनों पैमानों पर खरी उतरती है। कलक्टर ने बताया कि जिले में टीकाकरण के प्रथम चरण में मेडिकल से जुड़े लगभग सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड के टीके लगाए गए है। दूसरे चरण में जिले के सभी राजस्व अधिकारी व नगर परिषद व फ्रंट लाइन वर्कर्स के कोरोना का टीके लगवाएं जा रहे है। आमजन में टीके को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां व भ्रम नहीं हो। उन्होंने बताया कि उपखण्ड़ अधिकारियों ने भी अपने अपने उपखंड में दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर टीका लगवाया है। जिला कलक्टर के बाद एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने भी टीका लगवाया। गुरूवार को जिले में आठ स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया गया।

 

collector launched second phase covid-19 vaccination by getting the first vaccine himself

सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लगवाया टीका:- कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने सभी प्रक्रियाएं पूरी की। पंजीयन जांच से लेकर, सत्यापन के बाद कलेक्टर ने टीकाकरण कक्ष में पहुंचकर टीका लगवाया। इसके बाद ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घंटा चिकित्सकों की निगरानी में बैठे रहे। इसके बाद कलेक्टर ने कहा कि दूसरे चरण में पहला टीका लगवाकर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपने संदेश में कहा “जब भी बारी आए, बिना किसी डर के टीका लगवाएं”

गौरतलब हैं कि जिले में अब तक तकरीबन 7 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड का टीका लग चुका है, जिनमें से एक भी स्वास्थ्यकर्मी को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी नहीं हुई है। इस दौरान सीएमएचओं डॉ. तेजराम मीना, पीएमओ डॉ. बीएल मीना, तहसीलदार प्रीति मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

उपखंड मुख्यालयों पर एसडीएम ने लगवाए टीके:- जिला मुख्यालय पर कलेक्टर एवं एडीएम ने दूसरे चरण का शुभारंभ टीका लगवाकर किया। वहीं उपखंड मुख्यालयों पर संबंधित एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में टीका लगवाकर वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया।

नगर परिषद कार्मिकों को टीकाकरण शुक्रवार को:- कलेक्टर ने बताया कि गुरूवार को राजस्व कार्मिकों के टीकाकरण के बाद दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स में नगर परिषद गंगापुर एवं सवाई माधोपुर के कार्मिकों के कोविड-19 का टीकाकरण शुक्रवार 5 फरवरी को किया जाएगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Kundera Police Sawai Madhopur News 29 Nov 24

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना …

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !